Mathura News : समाज में शांति हो, सद्भाव हो, जात-पात का कोई विवाद न हो | Governer Anandiben Patel

2022-09-25 41,627

मथुरा के फरह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जातिवाद पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ऊंच-नीच, जात-पात को भुलाना होगा। देश के विश्वविद्यालयों को इस दिशा में ठोस काम करने की जरूरत है। राज्यपाल ने दहेज को लेकर भी लोगों से विरोध करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि दहेज के प्रति जागरूक होना होगा। दहेज का विरोध करने के लिए आगे आने की जरूरत है। खासकर महिलाएं इसकी पहल करें, जिससे यह कुप्रथा खत्म हो।

#GovernorAnandibenPatel #Mathura #PanditDeendayalUpadhyay

Mathura News : समाज में शांति हो, सद्भाव हो, जात-पात का कोई विवाद न हो | Governer Anandiben Patel